पुलिसकर्मी व छात्र एवं नागरिक घायल


         दिल्ली जामिया विश्वविद्यालय के अंदर से पुलिस बल पर पथराव होने के बाद पुलिस विवि के अंदर घुसी है और छात्रों को बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस ने विवि के गेट बंद करा दिए हैं तथा दर्जनों छात्रों को हिरासत में लिया गया है। विवि क्षेत्र के आसपास न्यू फ्रेंड्स कालोनी, कालिंदी कुंज, सुखदेव विहार, आश्रम व ओखला इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आश्रम एवं शाहीन मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
       विवि की लाइब्रेरी में भी तोड़फोड़ की गई है। विवि के अंदर से छात्र हाथ उठाए हुए बाहर निकले, इन्हे बसों में ले जाया गया है। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उन्हे बुरी तरह से पीटा है और आज के आंदोलन से छात्रों का कोई लेना-देना नहीं है। हिंसा के दौरान 20 से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई तथा 4 बसों एवं कई बाईकों को आग लगा दी गई। कई पुलिसकर्मी व छात्र एवं नागरिक घायल हुए हैं। 4 दमकल गाड़ियों पर भी हमला किया गया।