अडवानी को कला और कलाकार की तरह परोसा

 


नई दिल्ली: दिल्ली की चुनावी जंग में भाजपा के आई.टी. सैल की पहली चाल पर खुद भाजपा ही घिर गई है। दिल्ली भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पहली तस्वीर में जलती हुई बस और केजरीवाल की फोटो लगाकर ट्वीट दागा गया-आगजनी यदि कला है तो केजरीवाल कलाकार हैं। इसी तरह छक्के मारने यदि कला है तो रोहित शर्मा कलाकार हैं। 
तीसरे चित्र में दिल्ली की परिवहन समस्या को उठाते हुए कहा गया कि सड़क जाम यदि कला है तो केजरीवाल कलाकार। चौथे ट्वीट में मोदी की स्तुति करते हुए पैरीफेरल सड़क कला और मोदी को कलाकार बताया गया है। जवाबी ट्वीट में ढहती बाबरी मस्जिद और लाल कृष्ण अडवानी को कला और कलाकार की तरह परोसा गया है। इसी क्रम में गोधरा की जलती ट्रेन, संकट में अर्थव्यवस्था, गुजरात दंगों को कला बताते हुए जिसे कलाकार बताया गया है उसका नाम बताने की जरूरत फिलहाल नहीं है। अब किसकी कला और कलाकारी रंग लाएगी यह दिल्ली की जनता तय करेगी।